Unique Disability ID होता है।स्वावलंबन कार्ड होता है।
UDID Card Full Form
सभी दिव्यांग व्यक्तियों को यूनिक विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) कार्ड के द्वारा विशिष्ट पहचान दी जाती है। इस कार्ड में दिव्यांगों को यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) नंबर दिया जाता है।
UDID Card Kya Hai?
सभी प्रदेश सरकार की इस योजना को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालन किया जा रहा है। www.swavlambancard.gov.in इस पोर्टल पर जाकर आप UDID कार्ड बनवा सकते है।
UDID Card Kaise Banaye?
1-दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी एक यूनिक आईडी कार्ड (Unique Disability ID Card) में होगी।2-यह एक स्मार्ट कार्ड होगा। इससे दिव्यांगों को किसी भी तरह का प्रमाण पत्र लेकर नहीं घुमना पड़ेगा।
Benfit Of UDID Card
3-इस स्मार्ट कार्ड में ही एक चिप लगी होगी।4-कार्ड विकलांग लोगों के लिए सत्यापन और पहचान का एक एकल दस्तावेज होगा।5-यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा।