क्या सच में टीम इंडिया के लिए UNLUCKY थे सचिन ?
1- उनकी सेन्चुरी से नहीं मिलती जीत
सचिन के 51 शतकों मे से 20 शतक में भारत को जीत मिली है. जिसका जीत का प्रतिशत 39% है
2- विदेश में नहीं खेल पाते सचिन
सचिन ने 51 शतकों में से 29 शतक विदेशी धरती पर लगाए हैं.
3
दूसरी इनिंग में नहीं खेल पाते सचिन
51 शतकों में उन्होंने 21 शतक दूसरी पारी में ही जमाए हैं और 9 शतक में टीम इंडिया को जीत मिली है.
4
सचिन का शतक टीम इंडिया के काम नहीं आता
51 शतकों में से 40 शतक ऐसे हैं जहां टीम इंडिया को जीत मिली या फिर ड्रॉ हुआ. यानी टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 78% है.
5
कमजोर टीम के खिलाफ रन बनाते हैं सचिन
51 शतकों में से 43 शतक दुनिया की टॉप टीमों के खिलाफ बनाए हैं और बचे बाकि वो जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ बनाए हैं.
6
वनडे में भी काम नहीं आती सचिन की सेन्चुरी
49 वनडे शतकों में से 33 शतकों में भारत को जीत मिली है.
7
विदेशी धरती पर जीत नहीं दिला पाते सचिन
विदेशों में 33 शतक में से 19 शतक जीत के गवाह रहे हैं. जिसका प्रतिशत 58% है.