पैरा-एथलीट निषाद कुमार ऊँची कूद

पैरा-एथलीट निषाद कुमार ऊँची कूद Tokyo Paralympic| Para-Athlete Nishad kumar

पैरा-एथलीट निषाद कुमार बायोग्राफी , धर्म, जाति, परिवार, करियर और Tokyo Paralympics 2020 में प्रदर्शन

पैरा-एथलीट निषाद कुमार ने Tokyo Paralympic 2020 में 2.06 मीटर ऊँची छलांग लगाकर भारत के लिये सिल्वर मैडल जीता है , यह एक नया एशियाई रिकॉर्ड भी है I आइये जानते हैं कुछ अनसुने तथ्य निषाद कुमार के बारे में I

पैरा-एथलीट निषाद कुमार
नाम निषाद कुमार
जन्म तिथि3 October 1999
जन्म स्थान उना, हिमाचल प्रदेश, भारत
गाँव बदायूं, हिमाचल प्रदेश , भारत
धर्म हिन्दू
पत्नी का नाम अविवाहित
लम्बाई 6.10 फीट
वजन 62 किलो
शिक्षास्नातक
यूनिवर्सिटी LPU , पटियाला हरियाणा
व्यवसायखेल , ऊँची कूद Sports Class T47
कोच का नाम सत्य नारायण
पुरस्कार हिमांचल गौरव
पसंदीदा एक्टर अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा

पैरा-एथलीट निषाद कुमार का प्रारभिक जीवन

पैरा-एथलीट निषाद कुमार का हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 3 October 1999 को हुआ I

पैरा-एथलीट निषाद कुमार की शिक्षा

निषाद कुमार की प्रारंभिक शिक्षा उना में ही हुई , उन्होंने स्नातक LPU (Lovely Professional University) पटियाला , हरियाणा से किया I LPU ने निषाद का खेल और पढाई के जूनून को देखते हुये 100% स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप भी प्रदान की I

पैरा-एथलीट निषाद कुमार का कैरियर

2009 से निषाद ने पैरा एथलीट के लिये प्रयास शुरू कर दिया I उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के बल पर Sports Authority of India, Banglore में ट्रेंनिंग के लिये प्रवेश पा लिया I उनके कोच सत्य नारायण हैं I

निषाद कुमार और वर्ल्ड पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप दुबई

2019 में निषाद कुमार ने T-47 के फाइनल में 2 मीटर की छलांग लगाकर वर्ल्ड पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप दुबई में Bronze मैडल जीता था I जिसके कारण उन्हें दुबई (यूएई) के “क्राउन प्रिंस” के लोकप्रिय नाम से जाना जाता हैI

निषाद और Tokyo Paralympic 2020

ऊँची कूद में अपनी क़ाबलियत के कारण निषाद का चयन Tokyo Paralympic 2020 के लिये हो गया I और उन्होंने 2.06 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर मैडल जीता I

MedalName of AthleteHigh Jump(Meter)
GOLDTOWNSEND RODERICK2.15
SILVERNISHAD KUMAR2.06
BRONZEWISE DALLAS2.06
CHEN HONG JIE1.98
RAM PAL CHAHAR1.94

TOP 5 में निषाद के साथ राम पल चहर भी थे I

निषाद कुमार मैडल , रिवार्ड्स और उपलब्धियां

1-वर्ल्ड पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप दुबई में BRONZE मैडल

2- Tokyo Paralympic 2020 में सिल्वर मैडल

FAQ-

1- निषाद कुमार कौन है ?

Answer- निषाद कुमार Tokyo Paralympic 2020 में सिल्वर मैडल जीतने वाले पैरा एथलीट हैं I

2- निषाद कुमार का जन्म कब हुआ था ?

Answer- निषाद कुमार का जन्म 3 October 1999 में हुआ था I

3- निषाद कुमार का जन्म कहाँ हुआ था ?

Answer- निषाद कुमार का जन्म उना, हिमाचल प्रदेश, भारत में हुआ था I

4- निषाद कुमार के कोच का नाम क्या है ?

Answer- 4- निषाद कुमार के कोच का नाम सत्य नारायण है I

5-निषाद कुमार की लम्बाई और वजन कितना है ?

Answer- 5-निषाद कुमार की लम्बाई 6.1 फीट और वजन 62 किलोग्राम है I

यह भी पढ़ें

भाविना पटेल बायोग्राफी , धर्म, जाति, परिवार, पति, करियर और Tokyo Paralympics 2020 में प्रदर्शन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *