121 साल में पहली बार ट्रैक एंड फील्ड में भारत को Gold Medal मिला I यह भारत के लिये एक सपना सच होने जैसा है I 2020 के Tokyo Olympics का पहला गोल्ड नीरज चोपड़ा ने दिलवाया I नीरज ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 87.58 मीटर के स्कोर के साथ गोल्ड (7th August, 2021)जीता । नीरज चोपड़ा एक Javelin फेंकने वाले एथलीट हैं I Neeraj Chopra इससे पहले एशियाई खेलों , विश्व चैंपियनशिप जैसी बहुत सी प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड मैडल जीत चुकें हैं I
नीरज चोपड़ा – व्यक्तिगत जीवन |Neeraj Chopra Peronal Life
नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले के खंडवा गाँव में हुआ था I उनके पिता का नाम संदीप कुमार चोपड़ा और माता का नाम सरोज देवी है I उनकी दो बहनें हैं जिनका नाम संगीता और सरिता है | नीरज की प्रारंभिक पढाई डी.ए .वी . चंडीगढ़ से हुई I उन्होंने पानीपत विश्वविद्यालय हरियाणा से स्नातक की डिग्री ली I
नीरज चोपड़ा कैरियर एवं सम्मान | Neeraj Chopra Career & Awards
2016 में उन्होंने भारतीय थल सेना में नायब सूबेदार का पद ग्रहण किया I नीरज चोपड़ा व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले 11 August 2008 को अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था I 2016 के South Asian Games में नीरज ने 82.23 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मैडल जीता I उन्होंने पोलैंड के Bydgoszcz में 2016 IAAF विश्व U20 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। और विश्व जूनियर रिकॉर्ड भी बनाया I इसके बावजूद वह 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाये क्योंकि कट ऑफ डेट 11 जुलाई थी, और वह समय से नहीं पहुँच पाये थे ।
नीरज चोपड़ा ने एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप 2017 में 85.23 मीटर के थ्रो के साथ एक और स्वर्ण पदक जीता I नीरज चोपड़ा ने 2018 के Common Wealth Games में भी 86.47 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मैडल जीता I 2018 मई में दोहा डायमंड लीग में 87.43 मीटर भाला फेंक कर फिर से नेशन रिकॉर्ड तोड़ा I 2018 में उन्हें खेल के सर्वोच्च अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया I
27 अगस्त 2018 में , नीरज चोपड़ा ने 2018 के एशियाई खेलों में भाला फेंक में स्वर्ण जीतने के लिए 88.06 मीटर दूर भाला फेंका और अपने ही पिछले रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए एक नया भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। 5 मार्च 2021 को, नीरज चोपड़ा ने फिर से 88.07 मीटर भाला फेंक कर अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को को और बेहतर किया I
ये भी पढ़े – Bill Gates- Co-founder Of MicroSoft