गंगा-नदी

गंगा-दशहरा व गंगा पर निबंध | Story of River Ganga | Essay in Hindi

गंगा-दशहरा व गंगा पर निबंध | Sroty of River Ganga | Essay in Hindi

गंगा
गंगा नदी

गंगा-उत्पत्ति से संबंधित कथा

गंगा-दशहरा पुण्य-सलिला गंगा का हिमालय से उत्पत्ति का दिवस है। ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन गंगा-स्नान से दस प्रकार के पापों का विनाश होता है, इसलिए इस दिन को “गंगा-दशहरा” नाम दिया गया।

गंगा की उत्पत्ति के विषय में दो कथाएँ प्रचलित हैं–(1) “गंगा की उत्पत्ति विष्णु के चरणों से हुई थी। ब्रह्मा ने उसे अपने कमण्डल में भर लिया था। ऐसी प्रसिद्धि है कि विराट्‌ (वामन) अवतार के आकाशस्थित तीसरे चरण को धोकर ब्रह्मा ने गंगा को अपने ‘कमण्डल में रख लिया था। ध्रुव नक्षत्र स्थान को पौराणिकगण विष्णु का तीसरा चरण मानते हैं । वहीं मेघ एकत्र होते हैं और वर्षा करते हैं । वर्षा ही से गंगा की उत्पत्ति होती है।

(2) दूसरी धारणा है कि गंगा का जन्म हिमालय कौ कन्या के रूप में सुमेरुतनया अथवा मैना के गर्भ में हुआ था।

पुराणों के अनुसार पृथ्वी पर गंगा-अवतरण की कथा इस प्रकार है–कपिल मुनि के शाप से राजा सगर के साठ सहस्र पुत्र भस्म हो गए। उनके उद्धार के लिए उनके वंशजों ने गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिए घोर तपस्या की। अन्त में भागीरथ की घोर तपस्या से ब्रह्मा प्रसन्‍न हो गए। उन्होंने गंगा को पृथ्वी पर ले जाने की अनुमति दे दी, किन्तु पृथ्वी ब्रह्म लोक से अवतरित होने वाली गंगा के तोब्र वेग को सहन करने में असमर्थ थी। अतः भागीरथ ने महादेव जी से गंगा को अपनी जटाओं में धारण करने की प्रार्थना की। ब्रह्मा के कमण्डलु से निकल कर गंगा शिव की जटाओं में रुक गई । वहाँ से पुन: मृत्युलोक की ओर चली।

गंगा के नाम और उसके समीप धार्मिक स्थल

देवकुल की होने से गंगा को ‘सुरसरि‘ कहा गया। विष्णु चरणों से उत्पत्ति के कारण गंगा को “विष्णुपदी” कहा गया। भगीरथ के प्रयत्नों से प्रवाहित होने के कारण गंगा को भागीरथी ‘ कहा गया । जह ऋषि की कृपा से प्रवाहित होने के कारण इसका ‘ जाह्नवी ‘ नाम पड़ा। गंगा की तीन धाराओं (स्वर्ग गंगा : मंदाकिनी, भूगंगा : भागीरथी तथा पाताल गंगा: जहाँ-जहाँ गंगा का प्रवाह मर्त्य भूमि को स्पर्श करता गया, वह पवित्र हो गई। वहाँ तीर्थ बन गए।

गंगा-तट पर स्थित हरिद्वार, (मायापुरी) प्रयाग, काशी तीर्थ बन गए। इनका आध्यत्मिक महत्त्व बढ़ गया। सहस्रों जन गंगा-तट पर ध्यान, चिंतन करते हुए सांसारिक बंधन से मुक्त हो गए। अमरत्व को प्राप्त हो गए। पंडितराज जगन्नाथ संसार की ताड़ना-प्रताड़नाओं से दग्ध होकर जब गंगा-तट पर पहुँचे तो किंवदन्ती है कि स्वयं माता गंगा आईं और उन्हें अपनी गोद में उठा ले गईं। स्वामी रामतीर्थ तो गंगा की गोद में ही शरीर
को विसर्जित कर मोक्ष को प्राप्त हुए।

गंगा-जल की पवित्रता

गंगा-जल की पवित्रता के कारण ही हिन्दुओं के प्रत्येक धार्मिक अनुष्ठान में गंगा- जल प्रयुक्त होता है। भूत-प्रेत, अलाय-बलाय दूर करने के लिए गंगा-जल के छोटे मारे जाते हैं । मृत्यु-पथ की ओर अग्रसर हिन्दू को गंगा-जल के आचमन से स्वर्ग-द्वार के योग्य एवं निडर बनाया जाता है । उसके लिए तो वही औषध है ( औषध॑ जाह्नवी तोयम्‌) । हिन्दू मृत्यु के पश्चात्‌ अपनी काया को,अग्नि समर्पण के उपरान्त अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करवाने में अपने को धन्य समझता है । सन्यासी का शव तो गंगा को ही समर्पित किया जाता है।कितनी दिव्यता, श्रेष्ठता और पवित्रता है गंगा-जल में ।इसके प्रति कितनी श्रद्धा-आस्था है हिन्दू-मन में।

गंगा का जल हमारे ऋषि-मुनियों, त्यागी-तपस्वियों, देश-भक्त, बलिदानियों तथा पूर्वजों की क्षार होती अस्थियों से मिश्रित है, पवित्र है। गंगा में डुबकी लगा कर हम उन पुण्यात्माओं का पुण्य ओढ़ते हैं। उससे अपने शरीर को पवित्र करते हैं।

गंगा-पुराणों और संस्कृत काव्यों में वर्णन

धार्मिक दृष्टि से गंगा के महत्त्व का वर्णन महाभारत, पुराणों और संस्कृत काव्यों से लेकर मानस “गंगावतरण” जैसे हिन्दी काव्यों से होता हुआ आधुनिकतम युग की काव्य-कृतियों में वर्णित है। कहा भी गया है–

दृष्ट्वा तु हरते पाएं, स्पृष्ट्वा तु त्रिदिवं नयेत्‌।
प्रतड़ेनापि या गड़ा मोक्षदा त्ववगाहिता।।

महर्षि वेदव्यास ने महाभारत के अनुशासन पर्व में गंगा का महत्त्व दर्शाते हुए लिखा है, दर्शन से, जलपान तथा नाम कीर्तन से सैकड़ों तथा हजारों पापिवीं को गंगा पवित्र कर देती है ।” इतना ही नहीं “गंगाजल पावन नृणाम्‌’ कहकर इसको सबसे अधिक तृप्तिकारक माना है।

तुलसी ने ‘गंगा सकल मुद मंगल मूला, सब छुख करनि हरनि सब यूला ‘कहकर गंगा का गुणगान किया है।

पौराणिक उद्धरणों के अभाब में गंगा में महत्त्व का प्रसंग अछूता रह जाएगा। “ विष्णु पुराण” में लिखा है कि गंगा का नाम लेने, सुनने, उसे देखने, उसका जल पीने, स्पर्श करने,उसमें स्नान करने तथा सौ योजन से भी “गंगा’ नाम का उच्चारण करने मात्र से मनुप्य के तीन जन्मों तक के पाप नष्ट हो जाते हैं–

गंगा-भौतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्त्व

भौतिक दृष्टि से भी गंगा-जल का महत्त्व कम नहीं है। यह प्राणि-मात्र का जीवन है। पीने, नहाने, धोने तथा अन्यान्य कामों के लिए इसका उपयोग है। जल के बिना मानव-जीवन अधूरा है। जल सिंचाई के काम आता है। इससे भूमि शस्य-श्यामला होती है, तो खेती धन- धान्य से सम्पन्‍न। जल न होगा, तो देश में अकाल पड़ेगा। जन-जीवन अकाल-मृत्यु के मुँह का ग्रास बनेगा। जल यातायात का साधन है, प्रकाश-स्रोत विद्युत्‌ उत्पादन का कारण है। जल में स्नान, क्रीडा और जल पर नौका-विहार मानव मन को स्फूर्ति प्रदान करता है।

भारत धर्म प्राण देश है। श्रद्धा उसका सम्बल है। अत: हिन्दू आज भी पुण्य सलिला गंगा में माँ के दर्शन करता है। उसके सानिध्य में तृप्त होता है। उसके जल में स्नान कर अपने को धन्य समझता है। स्वयं को पापों से मुक्त मानता है। नगर में बिना सूचना के, गाँव में बिना ढिंढोरे के लक्ष-लक्ष हिन्दू गंगा-दशहरा के पावन दिन गंगा में गोता लगाते हैं। अपने को जीवन में सफल और मृत्यु पर मोक्ष का अधिकारी मानते हैं। यह अटल विश्वास ही गंगा-दशहरा के स्नान द्वारा दस पापों के हरण का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

यह भी पढ़ें-

वसन्त-पंचमी निबंध | Vasant Panchami Nibandh in Hindi
होली पर निबंध | Holi Essay in Hindi
राम नवमी | श्री राम का जन्म दिन | राम नवमी निबंध | Essay on Ram Navmi i n Hindi
बैसाखी पर निबंध | Nibandh on Baisakhi in Hindi

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाईट है –cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस,  नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *