गणेशोत्सव/गणेश चतुर्थी पर निबंध हिंदी में | Ganesh Chaturthi Essay In Hindi
Table of Contents
गणेशोत्सव-सार्वजनिक पूजा का उत्सव
“विघ्न बिनाशक, मंगलकर्ता, ऋद्धि-सिद्धि के दाता, विद्या और बुद्धि के आगार गणपति’ की पूजा-आराधना का सार्वजनिक उत्सव ही गणेशोत्सव है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश जी के जन्म-दिन पर यह उत्सव मनाया जाता है। गणेश जी के जन्म दिवस को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता हैं
वैदिक काल से लेकर आज तक, सिंध और तिब्बत से लेकर जापान और श्रीलंका तक तथा भारत में जनमें प्रत्येक विचार और विश्वास में गणपति समाए हैं । जैन सम्प्रदाय में ज्ञान का संकलन करने वाले गणेश या गणाध्यक्ष की मान्यता है तो बौद्ध धर्म के वज्रयान शाखा का विश्वास कभी यहाँ तक रहा है कि गणपति स्तुति के बिना मंत्रसिद्धि नहीं हो सकती । नेपाली तथा तिब्बती वज़यानी बौद्ध अपने आराध्य तथागत की मूर्ति के बगल में गणेश जी को स्थापित रखते रहे हैं। सुदूर जापान तक बौद्ध प्रभावशाली राष्ट्रों में गणपति पूजा का कोई न कोई रूप मिल जाएगा।

गणेशोत्सव -गणेश के जन्म से संबंधित कथाएँ
पुराणों में रूपकों की भरमार के कारणं गणपति के जन्म का आश्चर्यजनक रूपकों में अतिरंजित वर्णन है । अधिकांश कथाएँ ब्रह्मवैवर्त पुराण में हैं । गणपति कहीं शिव-पार्वती के पुत्र माने गए हैं तो कहीं पार्वती के ही।
पार्वती से शिव का विवाह होने के बहुत दिनों तक भी पार्वती कोई शिशु न दे पाई तो महादेव ने पार्वती से पुण्यक-व्रत करने का वर दिया। परिणामस्वरूप गणपति का जन्म हुआ।
नवजात शिशु को देखने को ऋषि, मुनि, देबगण आए। आने वालों में शनिदेव भी थे। ‘शनिदेव जिस बालक को देखते हैं, उनका सिर भस्म हो जाता है, वह मृत्यु को प्राप्त हो जाता है । इसलिए शनि ने बालक को देखने से इंकार कर दिया। पार्वती के आग्रह पर जैसे ही शनि ने बालक पर दृष्टि डाली, उसका सिर भस्म हो गया।
सिर भस्म होने या कटने के सम्बन्ध में दूसरी कथा इस प्रकार है–एक बार पार्वती स्नान करने गईं। द्वार पर गणेश को बैठा गईं। आदेश दिया कि जब तक मैं स्नान करके न लौटूँ किसी को प्रवेश न करने देना। इस बीच शिव आ गए। गणेश ने माता की आज्ञा का पालन करते हुए उन्हें भी रोका। शिव क्रुद्ध हुए और बालक का सिर काट दिया।
तीसरी कथा इस प्रकार है–‘ जगदम्बिका लीलामयी हैं । कैलास पर अपने अन्तःपुर में वे विराजमान थीं। सेविकाएँ उबटन लगा रही थीं।शरीर से गिरि उबटन को उन आदि-शक्ति ने एकत्र किया और एक मूर्ति बना डाली। उन चेतानामयी का वह शिशु अचेतन तो होता नहीं । उसने माता को प्रणाम किया और आज्ञा माँगी । उसे कहा गया कि बिना आज्ञा कोई द्वार से अन्दर न आने पाए।
बालक डंडा लेकर द्वार पर खड़ा हो गया। भगवान् शंकर अंतःपुर में आने लगे तो उसने रोक दिया। भगवान् भूतनाथ कम विनोदी नहीं हैं। उन्होंने देकताओं को आज्ञा दी–बालक को द्वार से हटा देने की। इन्द्र, वरुण, कुबेर, यम आदि सब उसके डंडे से आहत होकर भाग खड़े हुए–वह महाशक्ति का पुत्र जो था। इसका इतना औद्धत्य उचित नहीं, फलत: भगवान् शंकर ने त्रिशूल उठाया और बालक का मस्तक काट दिया।
पार्वती रो पड़ीं। ब्रत की तपस्या से प्राप्त शिशु का असमय चले जाना दुःखदायी था ही। उस समय विष्णु के परामर्श से शिशु हाथी का सिर काटकर इनको जोड़ दिया गया। मृत शिशु जी उठा; पर उनका शीश हाथी का हो गया। गणपति ‘गजानन’ हो गए।
गणेशोत्सव -सभी देवताओं में सर्वश्रेष्ठ
सनातन धर्मानुयामी स्मार्तों के पंच देवताओं में–गणेश, विष्णु, शंकर, सूर्य और भगवती में, गणेश प्रमुख हैं। इसलिए सभी शुभ कार्यों के प्रारम्भ में सर्वप्रथम गणेश की पूजा की जाती है। दूसरी धारणा यह है, “शास्त्रों में गणेश को ओंकारात्मक माना गया है। इसी से इनकी पूजा सब देवताओं से पहले होती है।’ (राणा प्रसाद शर्मा : पौराणिक कोश, पृष्ठ 446) ।
तीसरी धारणा यह है, “देवताओं ने एक बार पृथ्वी की परिक्रमा करनी चाही। सभी देवता पृथ्वी के चारों ओर गए, किन्तु गणेश ने सर्वव्यापी राम नाम लिखकर उसकी परिक्रमा कर डाली, जिससे देवताओं में सर्वप्रथम इनकी पूजा होती है ।’
लौकिक दृष्टि से एक बात सर्वसिद्ध है कि प्रत्येक मनुष्य अपने शुभ कार्य को निर्विष्न समाप्त करना चाहता है । गणपति मंगल-मूर्ति हैं, विध्नों के विगाशक हैं। इसलिए इनकी पूजा सर्वप्रथम होती है।
गणेशोत्सव -गणपति के अनेक नाम
गणेश जी महान् लेखक भी हैं । व्यास जी का महाभारत इन्होंने ही लिखा था। वे शिव के गणों के पति होने के कारण ‘गणपति’ तथा ‘विनायक ‘ कहलाए। गज के मुख के समान मुख होने के कारण ‘गजानन’ तथा पेट बढ़ा होने के कारण ‘लम्बोदर’ कहलाए। एक दाँत होने के कारण ‘एकदन्त’ कहलाए। विध्नों के नाश कर्ता होने के नाते ‘विघ्नेश’ कहलाए। “हेरम्ब’ इनका पर्यायवाची नाम है।
महाराष्ट्र में गणेशोत्सव
वर्तमान समाज में इनके जन्म-दिन का उत्सव भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से अनन्त चतुर्दशी तक मनाया जाता है । इसका कारण कुछ लोग यह भी मानते हैं कि महाराष्ट्र के पेशवा प्राय: मोर्चे पर रहते थे। भादों के दिनों में चौमासा के कारण वे राजधानी में ही रहते थे। अतः तभी उन्हें विधिपूर्वक पूजन का अवसर मिलता था।
महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की प्रथा सातवाहन, राष्ट्रकूट, चालुक्य आदि राजाओं ने चलाई थी। पेशवाओं ने गणेशोत्सव को बढ़ावा दिया।
लोकमान्य तिलक ने गणेशोत्सब को राष्ट्रीय रूप दिया। इसके बाद तो महाराष्ट्र में गणपति का पूजन एक पर्व बन गया । घर-घर और मुहल्ले-मुहल्ले में गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा रखकर गणेशोत्सव दस दिन तक मनाया जाने लगा। भाद्रपद में शुक्ल-पक्ष की चतुर्दशी को गणेश जी की शोभायात्रा निकाली जाती है । गणपति की प्रतिमाओं को समुद्र या महानद में विसर्जित कर दिया जाता है । उत्सव के प्रत्येक चरण में ‘ गणपति बप्पा मोरया, पुठचा वर्षी लोकरया’ अर्थात् गणपति बाबा फिर-फिर आइए, अगले वर्ष जल्दी आइए’ के नारे से गगन गूँज उठता है।
भारत के सभी नगरों और महानगरों में महाराष्ट्र के लोग रहते हैं। उनकी प्रेरणा से और सर्वमंगल-विष्ननाशक होने के नाते हिन्दू-जन भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को बड़े धूमधाम से गणेश जी की शोभा-यात्रा निकालकर आनन्दोत्सव मनाते हैं।
FAQ
गणेश स्थापना कब है 2021?
गणेश चतुर्थी त्यौहार 10 सितंबर, 2021, शुक्रवार को है। आज के दिन भगवान श्री गणेश की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देवता हैं। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है।
गणेश चतुर्थी कब है 2021 मुहूर्त ?
गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त – 10 सितम्बर 2021 को सुबह 11.03 AM से 01.33 PM तक रहेगा। गणेश चतुर्थी तिथि की शुरुआत 10 सितंबर 2021 को 12.18 AM से हो जाएगी और इसकी समाप्ति रात 09.57 बजे होगी।
यह भी पढ़ें
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाईट है –cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस, नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.