भाविना पटेल बायोग्राफी , धर्म, जाति, परिवार, पति, करियर और Tokyo Paralympics 2020 में प्रदर्शन

भाविना पटेल बायोग्राफी , धर्म, जाति, परिवार, पति, करियर और Tokyo Paralympics 2020 में प्रदर्शन

भाविना पटेल बायोग्राफी , धर्म, जाति, परिवार, पति, करियर और Tokyo Paralympics 2020 में प्रदर्शन

भाविना पटेल
भाविना पटेल सिल्वर मैडल के साथ

भाविना पटेल Tokyo Paralympic 2020 में सिल्वर मैडल जीतने वाली एक टेबल टेनिस खिलाड़ी है. भाविना पटेल मेहसाणा गुजरात की रहने वाली है. व्हील चेयर पर टेबल टेनिस खेलने वाली इस खिलाड़ी ने अपंगता को एक अभिशाप की तरह न लेकर इसको एक मौके की तरह लिया I आज सारा देश उनकी इस उपलब्धि पर नाज़ कर रहा है I आइये जानते हैं कुछ और तथ्य इस खिलाड़ी के बारे में I

पूरा नाम भाविना हसमुखभाई पटेल
जन्मतिथि6 नवंबर 1986
जन्म स्थानमेहसाना, गुजरात,भारत
पिता का नाम हसमुखभाई पटेल
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
जाति गुजराती
पेशापैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी
वैवाहिक स्थितिशादी-शुदा
पति का नाम निकुल पटेल
शिक्षा Blind People’s Association, Gujrat
स्नातक
मुख्य उपलब्धिटोकियो पैरा ओलिंपिक २०२१ में रजत पदक
मुख्य कोच ललन दोषी एवं तेजलबेन लाखिया
राशि Scorpio

भाविना पटेल का जन्मऔर प्रारंभिक जीवन(Birth and early life of Bhavina Patel)

भाविना का पूरा नाम भाविना हसमुखभाई पटेल है I उनका जन्म मेहसाना, गुजरात,भारत में 6 नवंबर 1986 को हुआ I उनके पिता का नाम हसमुखभाई पटेल है I भाविना बचपन से ही टेबलटेनिस को लेकर काफी सीरियस थीं I

भाविना पटेल की शिक्षा (Education of Bhavina Patel)

भाविना पटेल की शिक्षा Blind People’s Association, अहमदाबाद से पूरी की I उन्होंने यहाँ से ITI में डिप्लोमा कोर्स किया है

भाविना पटेल के पति का नाम (Bhavina Patel Husband Name)

भाविना पटेल के पति का नाम नकुल पटेल है I जो की एक बिज़नस मैन हैं I

भाविना पटेल की लम्बाई और वजन (Bhavina Patel-Height and Weight)

भाविना पटेल की लम्बाई 5 फुट 3 इंच और वजन 55 किलो है I

भाविना पटेल डिसेबिलिटी (Bhavina Patel Disability)

भाविना पटेल को 12 वर्ष की उम्र से ही पोलियो की शिकायत है I उनका कहना है कि –

मै अपने आप को अपाहिज नहीं मानती हूँ ,मै हमेशा से यह विश्वास करती हूँ कि मै कुछ भी कर सकती हूँ I मैंने यह साबित कर दिया है कि हम पीछे नहीं हैं I पैरा टेबल टेनिस भी दूसरे खेलों की तरह ही है I

भाविना पटेल

भाविना पटेल कैरियर (Bhavina Patel Career)

भाविना पटेल ने अपाहिजता को मात देते हुए टेबल टेनिस को अपने कैरियर के रूप में चुना I भाविना टेबल टेनिस की एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं , उन्होंने सिंगल्स और डबल्स दोनों ही में काफी प्रतियोगिताएं में गोल्ड मैडल जीते हैं I

PTT Thailand Table Tennis Championship -2011

भाविना पटेल ने भारत के लिये PTT Thailand Table Tennis Championship -2011 में सिल्वर मैडल जीता I और विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी का सम्मान प्राप्त किया I

Asian Para Table Tennis Championships-2013

भाविना ने २०१३ में बीजिंग में आयोजित Asian Para table tennis championship में Silver Medal जीता I

Asian Para Table Tennis Championships-2017

भाविना पटेल ने बीजिंग में २०१७ में सिंगल्स क्लास -4 प्रतियोगिता में कोरिया की खिलाड़ी को हरा कर Bronze Medal जीताI

भाविना पटेल का Tokyo 2020 Paralympic Games में प्रदर्शन

भाविना पटेल का Tokyo 2020 Paralympic Games में प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा I उन्होंने फाइनल तक का सफ़र पूरा किया I और Women’s singles class 4 मैच में भारत के लिये एक बहुमूल्य Silver मैडल जीता I

मैच डिटेल्स – Tokyo 2020 Paralympic Games

मैचप्रतिद्वंद्वीनिष्कर्ष(Winner)
1st Y.Zhou Y.Zhou
2ndM.Shackleton भाविना पटेल
राउंड -16J.de Oliveira भाविना पटेल
क्वार्टरफाइनलB.Peric Rankovic भाविना पटेल
सेमी फाइनलM.Zhang भाविना पटेल
फाइनलY.Zhou Y.Zhou

अपनी सफलता का श्रेय वे अपने पति नकुल पटेल और अपने कोच ललन दोषी एवं तेजलबेन लाखिया को देतीं है I

मुख्य सम्मान

गुजरात सरकार ने Tokyo 2020 Paralympic Games में भाविना पटेल के इस प्रदर्शन से खुश होकर 3 करोड़ रूपये का सम्मान देने का एलान किया है I

FAQ

1-भाविना पटेल कौन हैं ?

Ans-भाविना पटेल Tokyo Paraolympic २०२१ में सिल्वर मैडल जीतने वाली एक टेबल टेनिस खिलाड़ी हैI

2- भाविना पटेल की उम्र कितनी है ?

Ans- भाविना पटेल का जन्म 6 नवंबर 1986 को हुआ I इस समय उनकी उम्र 34 वर्ष है I

3- भाविना पटेल का जन्म कहाँ हुआ ?

Ans- भाविना पटेल का जन्म मेहसाना, गुजरात,भारत में हुआ I

4- भाविना पटेल को क्या विकलांगता है ?

Ans- भाविना पटेल को पोलियो (Polio) की विकलांगता है ?

5- भाविना पटेल के पति का क्या नाम है ?

Ans- भाविना पटेल के पति का नाम नकुल पटेल है ?

6- भाविना पटेल के मुख्य कोच कौन हैं ?

Ans- भाविना पटेल के मुख्य कोच ललन दोषी एवं तेजलबेन लाखिया हैं I

यह भी पढ़ें

मार्क ज़ुकरबर्ग की जीवनी | Mark Zuckerberg Biography in Hindi|Facebook Ke Janak: Mark Zuckerberg
सिमू लियू जीवनी, तथ्य और प्रेम कहानी |Simu Liu Biography, Facts & Love Story in Hindi|Shang-Chi
नरेन्द्र मोदी कौन हैं और वे भारत के 2 बार   प्रधान मंत्री क्यों बने?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *