600 Words Essay speech on Ideal Teacher in Hindi

आदर्श शिक्षक पर 600 शब्दों में निबंध, भाषण । 600 Words Essay speech on Ideal Teacher in Hindi

आदर्श शिक्षक पर 600 शब्दों में निबंध, भाषण । 600 Words Essay speech on Ideal Teacher in Hindi

आदर्श शिक्षक से जुड़े छोटे निबंध जैसे आदर्श शिक्षक पर  600 शब्दों में  निबंध,भाषण  स्कूल में कक्षा 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, और 12 में  पूछे जाते है। इसलिए आज हम  600 Words Essay speech on Ideal Teacher in Hindi के बारे में बात करेंगे ।

600 Words Essay Speech on Ideal Teacher in Hindi for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12

मानव जीवन में शिक्षा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा के बिना मानव पशुतुल्य होता है। बोलचाल की भाषा में शिक्षा देने वाले व्यक्ति को ही ‘शिक्षक’ कहा जाता है। शिक्षक को ‘अध्यापक’ भी कहते हैं। प्राचीन काल में शिक्षकों को ‘गुरु’ कहा जाता था। गुरु की अवधारणा में ज्ञान देने वाले लोग आते हैं। सूक्ष्म अंतर ढूंढने वालों को शिक्षक और गुरु में भेद मालूम पड़ सकता है।

शिक्षा देने वाले और ज्ञान देने वाले में मौलिक अंतर यह है कि शिक्षक शिक्षितों को ही शिक्षा देता है, मगर गुरु अशिक्षितों और अनपढ़ों को भी ज्ञान देता है। जिसे अक्षर ज्ञान नहीं है, उसे भी वह ज्ञानी बना देता है। ‘गुरु’ शब्द की महिमा शिक्षकों में हो भी सकती है और नहीं भी हो सकती। जो शिक्षक गुरु की महिमा से मंडित होता है, वही ‘आदर्श शिक्षक’ कहलाता है।

गुरु वह है, जो शिष्य को अज्ञान या अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। मानव-जीवन में आदर्श गुरु की महिमा दर्शाने के लिए कहा गया है

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुर्साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

चरित्र मानव जीवन की पूंजी होती है, अतएव एक आदर्श शिक्षक को चरित्रवान होना चाहिए। विद्यार्थी शिक्षक से केवल पुस्तकीय ज्ञान ही नहीं सीखता, बल्कि उसके चरित्र का भी अनुकरण करता है। महात्मा गांधी ने कहा है, “यदि अध्यापक चरित्रवान है, तो वह अपने तेज से दूरस्थ छात्रों को भी प्रभावित किए बिना नहीं रहेगा। लंका में बैठा शिक्षक अपने चरित्र बल से भारतीय छात्रों की आत्मा को हिला सकता है।” इसी प्रकार आदर्श शिक्षक का जीवन सादा और विचार उच्च होने चाहिए।

एक आदर्श शिक्षक को अपने विषय का ज्ञाता तो होना ही चाहिए, साथ ही उसके पढ़ाने की शैली भी अच्छी होनी चाहिए, ताकि वह कठिन से कठिन प्रश्नों को भी सहजता से विद्यार्थियों को समझा सके। अनुशासन मानव-जीवन के लिए आवश्यक है। अतः एक आदर्श शिक्षक को स्वयं अनुशासित रहकर छात्रों को भी अनुशासन में रखना चाहिए। विद्यार्थी को दंड देते समय ऊपर कठोर तथा अंदर से पुत्रवत् भाव रखना चाहिए। जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी घड़ा बनाते समय उसकी खामियों को दूर करने के लिए अंदर से हाथ का सहा देकर उसे ऊपर से पीटता है, उसी प्रकार गुरु अपने शिष्य को सुधारने के लिए उसे दंड देता है। यही एक आदर्श शिक्षक के हैं।

आदर्श शिक्षक को समदर्शी होना चाहिए। शिक्षक के लिए न कोई छात्र अमीर है, न कोई गरीब, न कोई हिंदू है और न कोई मुसलमान। उसके लिए तो सूतपुत्र कर्ण, अंत्यज एकलव्य और राजपुत्र युधिष्ठिर-सभी एक समान हैं।

ऐसे आदर्श शिक्षक ही छात्रों के बीच, अभिभावकों के बीच एवं समाज के बीच आदर की दृष्टि से देखे जाते हैं। वे राष्ट्र-निर्माता होते हैं। महर्षि अरविंद ने ठीक ही कहा है, “अध्यापक राष्ट्र की संस्कृति के चतुर माली होते हैं। वे संस्कार की जड़ों में खाद देते हैं और परिश्रम से उन्हें सींच-सींचकर महान शक्तियों के रूप में परिवर्तित करते हैं।”

600 Words Essay speech on Ideal Teacher in Hindi
600 Words Essay speech on Ideal Teacher

आदर्श शिक्षक पर अनमोल वचन – Best Quotes on Ideal Teacher

हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,

यदि फल – फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है।

आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद, बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद।
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है बड़ा योगदान, आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।

आदर्श शिक्षक पर अनमोल वचन

अच्छा शिक्षक वह है जो बच्चों को प्यार करता है तथा पढ़ाने में उसे आनन्द आता है। उसे औसत विद्यार्थी को अपना प्रदर्शन सुधारने में मदद करनी चाहिए, उसे अपने व्यवसाय को एक लक्ष्य की तरह लेना चाहिए, जिसमें वह किसी विद्यार्थी को केवल पढ़ाता ही नहीं हो बल्कि वह एक समझदार नागरिक पैदा कर रहा हो जो भविष्य में देश में परिवर्तन लाने वाला हो।- A.P.J Abdul Kalam

600 Words Essay speech on Ideal Teacher in Hindi

जो बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करते हैं उन्हें उन लोगों की तुलना में ज्यादा सम्मानित किया जाना चाहिए जो उन्हें पैदा करते हैं, क्योंकि इन्होंने केवल उन्हें जीवन दिया है लेकिन शिक्षक उन्हें जीवन जीने की कला सिखाते है ।- Aristotle

चीजों के प्रकाश में आगे बढ़ो, प्रकृति को अपना शिक्षक बनने दो।- William Wordsworth

पुस्तकें, सबसे शांत और स्थायी मित्र हैं, वे सबसे सुलभ और बुद्धिमान परामर्शदाता होती हैं और सबसे धैर्यवान शिक्षक होती हैं।- Charles William

मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ, पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का।-Alexander the Great

रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में प्रसन्नता जगाना शिक्षक की सर्वोत्तम कला है।- Albert Einstein

600 Words Essay speech on Ideal Teacher in Hindi

शिक्षक आपको प्रेरित करते हैं, वे आपको मनोरंजन करते हैं और आप कुछ नहीं जानते हैं भी आप बहुत कुछ सीख जाते हैं।- Nicholas Sparks

यदि कोई देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाले लोगो का राष्ट्र बनाना है, तो मुझे दृढ़तापूर्वक मानना है कि तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं जो ये कर सकते है – वे है पिता, मां और शिक्षक । -Abdul Kalam

एक औसत दर्जे का शिक्षक बताता है। एक अच्छा शिक्षक समझाता है। एक बेहतर शिक्षक कर के दर्शाता है। एक महान शिक्षक प्रेरित करता है।- William Arthur Ward

-अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनन्द जगाना एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है।- – अल्बर्ट

आइंस्टीन

600 Words Essay speech on Ideal Teacher in Hindi

सबसे अच्छा शिक्षक आपको जवाब नहीं देता है, वे सिर्फ रास्ता तय करते हैं, और आपको अपने स्वयं के विकल्प चुनने देते हैं जिससे आप अपनी सारी खुशी प्राप्त कर सकते हैं। 600 Words Essay speech on Ideal Teacher in Hindi

एक अच्छा शिक्षक आशा को जगाता है, कल्पना को प्रज्वलित करता है और सीखने का प्यार बढ़ाता है।- Brad Henry
सभी तरह की कठिन नौकरियों में से एक है अच्छा शिक्षक बनना ।- Maggie Callagher

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है, वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।- Riccabocca
एक बेहतरीन शिक्षक के साथ गुजरा हुआ एक दिन दिल लगा कर पढ़े हुए 1000 दिनों से बेहतर है।

600 Words Essay speech on Ideal Teacher

शिक्षक सबसे अच्छा मित्र है । एक शिक्षक हर जगह सम्मान पाता है।- Chanakya

अच्छे शिक्षक किस्मत की तरह होते है, जो ईश्वर की प्रार्थना करने से हमें मिलते है |

आदर्श शिक्षक पर अनमोल वचन – Best Quotes on Ideal Teacher

यह भी पढ़ें :-

मेरे प्रिय शिक्षक पर 600 शब्दों में निबंध, भाषण 

छात्र और राजनीति पर 600 शब्दों में निबंध, भाषण

शिक्षा प्रणाली पर 600 शब्दों में निबंध, भाषण

मै आशा करती हूँ कि  आदर्श शिक्षक पर लिखा यह निबंध ( आदर्श शिक्षक पर  600 शब्दों में  निबंध,भाषण । 600 Words Essay speech on Ideal Teacher in Hindi) आपको पसंद आया होगा I साथ ही साथ आप यह निबंध/लेख अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा (Share) करेंगें I

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की  नई ऑफिशियल वेबसाईट है : cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस,  नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.

संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर {Exam Calendar Of -UNION PUBLIC COMMISSION (UPSC) लिंक/Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *