200-300 Words Essay speech on Water is Life

जल ही जीवन है पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण । 200-300 Words Essay speech on Water is Life in Hindi

जल ही जीवन है पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on Water is Life in Hindi

जल ही जीवन है से जुड़े छोटे निबंध जैसे जल ही जीवन है पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण  स्कूल में कक्षा 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,और 12 में  पूछे जाते है। इसलिए आज हम  200-300 Words Essay speech on Water is Life in Hindi के बारे में बात करेंगे ।

200-300 Words Essay, speech on Water is Life in Hindi for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12

भगवान ने मनुष्य को अनेक प्रकार के प्राकृतिक उपहार प्रदान किए हैं. जिनमें से जल भी एक है। जल के बिना मनुष्य अधूरा है। मानव शरीर में दो-तिहाई मात्रा पानी की है। धरती पर रहने वाले हर जीव को जीवित रहने के लिए जल चाहिए ही। इसलिए कहा जाता है कि ‘जल ही जीवन है।’ इसी कारण आज का मनुष्य चांद से लेकर मंगल तक की सतह पर पानी तलाशने में लगा हुआ है ताकि वहां भी जीवन संभव हो सके।

जल हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन और वसा की तरह ही काम करता है। यह हमारे शरीर की पाचन प्रक्रिया को ठीक रखता है। यह हमारे शरीर के तापमान को सामान्य बनाने में भी मदद करता है।

लेकिन यह आश्चर्य ही है कि जल यदि इतना ही महत्त्वपूर्ण है तो कोई इसे दूषित क्यों करता है। जल प्रदूषण और जल की बर्बादी के कारण अब जल हमें पीने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। क्या यह सुनकर हैरानी नहीं होती कि आज खुले बाजार में प्रकृति की यह अनमोल देन बिक रही है और लोग इसे खरीदकर पी भी रहे हैं।

अभी पिछले दिनों केंद्र सरकार को महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तो देश के अन्य राज्यों से रेल आदि साधनों द्वारा जल की मूलभूत आपूर्ति करने को विवश होना पड़ा था। किसी ने सच कहा है कि नदियों के देश में जब जल की कीमत को न है समझा जाए, उसकी उपेक्षा की जाए, तो ऐसी परेशानियों का सामने आना स्वाभाविक ही है। कु

छ लोगों द्वारा तो यह भविष्यवाणी भी की गई है कि अब विश्व युद्ध जल के लिए ही होगा। इसलिए हमें जल के महत्व को समझना चाहिए। इसका उपयोग अत्यंत सावधानीपूर्वक करना चाहिए। प्रयास करना चाहिए कि धरती के नीचे इसका स्तर संतुलित बना रहे। आजकल तो इस विषय में जानकारी देने के लिए सरकार द्वारा भी कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इस संबंध में आर्थिक सहायता भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें :-

गुरू पूर्णिमा पर 200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण – 200-300 Words Essay speech on Guru Purnima in Hindi
गाय का महत्व पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण – 200-300 Words Essay speech on Importance of Cow in Hindi
चिड़ियाघर की सैर पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on Visit to a Zoo in Hindi
मेरा चुनाव का अनुभव पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on My Election Experience in Hindi

200-300 Words Essay speech on Water is Life in English

200-300 Words Essay speech on Water is Life
200-300 Words Essay speech on Water is Life

God has given many types of natural gifts to man. Of which water is also one. Man is incomplete without water. Two-thirds of the amount in the human body is water. Every living being on earth needs water to survive. That’s why it is said that ‘Water is life’. For this reason, today’s man is engaged in searching for water on the surface from Moon to Mars so that life can be possible there too.

Water works in our body in the same way as carbohydrates, proteins, and fats. It keeps the digestion process of our body right. It also helps in normalizing our body temperature.

But it is surprising that if water is so important then why does anyone pollute it. Due to water pollution and wastage of water, now water is not available in sufficient quantity for us to drink. Is it not surprising to hear that today this priceless gift of nature is being sold in the open market and people are buying and drinking it too.

Recently, in some areas of Maharashtra, the central government was forced to supply basic water from other states of the country by means of rail, etc. Someone has said the truth that in the country of rivers when the value of water is not understood, it is neglected, then it is natural to face such problems. NS

It has also been predicted by six people that now the world war will be for water only. That’s why we should understand the importance of water. It should be used very carefully. Efforts should be made that its level under the earth remains balanced. Nowadays, many programs have also been started by the government to give information about this subject. Financial assistance is also being given in this regard.


मै आशा करती हूँ कि  जल ही जीवन है पर लिखा यह निबंध ( जल ही जीवन है  पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay speech on Water is Life in Hindi ) आपको पसंद आया होगा I साथ ही साथ आप यह निबंध/लेख अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा ( Share) करेंगें I

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की  नई ऑफिशियल वेबसाईट है : cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस,  नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.

संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर {Exam Calendar Of -UNION PUBLIC COMMISSION (UPSC) लिंक/Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *