चिड़ियाघर की सैर पर 200 – 300 शब्दों में निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on Visit to a Zoo in Hindi
चिड़ियाघर की सैर से जुड़े छोटे निबंध जैसे चिड़ियाघर की सैर पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण स्कूल में कक्षा 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,और 12 में पूछे जाते है। इसलिए आज हम 200-300 Words Essay speech on Visit to a Zoo in Hindi के बारे में बात करेंगे ।
200-300 Words Essay, speech on Visit to a Zoo in Hindi for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12
वन्य जीवन और वन्य प्राणियों की ओर मनुष्य हमेशा ही आकर्षित रहा है- खासकर बच्चे इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हमने दिल्ली का चिड़ियाघर घूमने का कार्यक्रम बनाया। हमारे साथ हमारे तीन मित्र परिवार और उनके बच्चे भी थे।
सुबह हो सब लोग नहा-धोकर तैयार हो गए। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। नाश्ता, फल, खाने-पीने का सामान इत्यादि भी साथ ले लिया। दो मारुति वैनों में हम सभी सवार होकर दिल्ली का चिड़ियाघर घूमने जा पहुंचे।
चिड़ियाघर एक विस्तृत क्षेत्र में फैला था। यहां पिंजरों में शेर, चीते, भालू,बंदर, लंगूर आदि तरह-तरह के जानवर और पक्षी हैं। बच्चों को सबसे ज्यादामजा आया बंदरों की उछल-कूद देखने में बच्चों ने अब तक जिनके चित्र
पुस्तकों में देखे थे और जिनके बारे में केवल पढ़ा हुआ था, उन्हें अपने सामन देखकर वे बेहद रोमांचित थे।
बढ़ती गर्मी की वजह से पानी में रहने वाले जीव पानी में दुबक कर न बैठ जाएं, इसलिए हमने बच्चों को पहले उन्हें दिखाया। मगरमच्छों को देखकर जहां बड़ों और बच्चों के चेहरे पर भय का भाव था, वहीं ऊदबिलावों की गोताखोरों और आपसी नोंकझोंक सबके दिलों को गुदगुदा रही थी।
घूमते-घूमते 12 बज चुके थे। सभी को भूख लगी थी। वहीं एक पेड़ के नीचे बैठकर हम सबने खाना खाया। प्रकृति के खुले वातावरण में चल रही शीतल बयार के सामने घर के कूलर और एसी फेल थे। थोड़ी कमर सीधी करने के बाद हम सब फ्रेश हो गए।
इसके बाद हम पुनः एक बार चिड़ियाघर में हिरण, सांभर, चीतल आदि देखते हुए शाम के चार बजे वापस घर के लिए रवाना हो गए। बच्चों को तो चिड़ियाघर इतना पसंद आया कि उनका वापस आने का मन ही नहीं हो रहा था। हम सभी ने वहां पर खूब मौजमस्ती की। वहां से वापस आने के बाद लगा कि वन और उसमें रहने वाले प्राणी सच में कितने खूबसूरत होते हैं I
यह भी पढ़ें :-
200-300 Words Essay speech on Visit to a Zoo in English
Humans have always been attracted to wildlife and wild animals – especially children. We were accompanied by our three friends, family, and their children.
In the morning everyone got ready after taking a bath. The enthusiasm of the children was visible. Snacks, fruits, food items, etc. were also taken with them. We all boarded in two Maruti vans and went to visit the zoo of Delhi.
The zoo was spread over a wide area. There are different types of animals and birds in cages like lions, leopards, bears, monkeys, langur, etc. The children enjoyed the most to see the jumping of monkeys, whose pictures the children have so far. He was very thrilled to see in front of him what he had seen in books and about whom he had only read.
Due to the rising heat, the creatures living in the water should not lurk in the water, so we first showed them to the children. While there was a look of fear on the faces of elders and children seeing the crocodiles, the divers and mutual tussles of the beavers tickled everyone’s hearts.
By the way, it was 12 o’clock. Everyone was hungry. While sitting under a tree, we all ate our food. The coolers and ACs of the house were failing in front of the cold wind blowing in the open environment of nature. After straightening the waist for a while, we all got fresh.
After this, we once again left for home at four o’clock in the evening after seeing deer, sambar, chital, etc. in the zoo. The children liked the zoo so much that they did not feel like coming back. We all had a lot of fun there. After coming back from there it seemed that How beautiful are the forests and the living beings in them?
मै आशा करती हूँ कि चिड़ियाघर की सैर पर लिखा यह निबंध ( चिड़ियाघर की सैर पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay speech on Visit to a Zoo in Hindi ) आपको पसंद आया होगा I साथ ही साथ आप यह निबंध/लेख अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा ( Share) करेंगें I
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की नई ऑफिशियल वेबसाईट है : cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस, नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.
संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर {Exam Calendar Of -UNION PUBLIC COMMISSION (UPSC) लिंक/Link