200-300 Words Essay speech on Truth of Life

जीवन का सत्य पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay speech on Truth of Life in Hindi

जीवन का सत्य पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण – 200-300 Words Essay speech on Truth of Life in Hindi

जीवन का सत्य से जुड़े छोटे निबंध जैसे जीवन का सत्य पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण  स्कूल में कक्षा 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,और 12 में  पूछे जाते है। इसलिए आज हम  200-300 Words Essay speech on Truth of Life in Hindi के बारे में बात करेंगे ।

200-300 Words Essay, speech on Truth of Life in Hindi for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12

एक व्यक्ति आध्यात्मिक ज्ञान की आशा में एक संत के पास पहुंचा, संत ने उसे एक राजा के पास जाने को कहा। वह व्यक्ति राजा के पास पहुंचा। राजा उसे अपने दरबार में ले गया। वहां का दृश्य देखकर वह व्यक्ति दंग रह गया। वहां नर्तकियां नृत्य कर रही थीं। लोग राग-रंग में मस्त थे। वह घबराकर राजा से बोला, “महाराज, मैं गलत जगह आ गया हूं। अब यहां मैं एक पल नहीं रुक सकता। मैं तो कुछ जिज्ञासा लेकर आया था. पर आप तो स्वयं ही भटके हुए हैं। आप भला मुझे क्या मार्ग दिखाओगे?”

राजा ने कहा, “मैं भटका हुआ नहीं हूं। आपने मेरा बाहरी रूप देखा है। आंतरिक रूप देखोगे तो शायद आपकी राय बदल जाए। आप एक दिन रुक जाएं।” राजा के आग्रह पर वह व्यक्ति वहां रुक गया।

उसे एक शानदार कमरे में ठहराया गया। उसमें काफी गद्देदार बिस्तर लगा हुआ था। वह व्यक्ति सकुचाता हुआ उस पर सोया। तभी उसकी नजर ऊपर की ओर गई। एक चमचमाती तलवार ठीक उसके सिर पर एक सूत से बंधी लटकी हुई थी। अचानक उसके मन में ख्याल आया कि ‘अगर धागा टूट गया तो..

यह सोचते हुए वह रात भर इस चिंता में सो नहीं पाया। सुबह राजा खुद उसके कमरे में पहुंचा। उसने पूछा, “क्या अच्छी आई?”

इस पर उस व्यक्ति ने कहा, “खाक नींद आती। आपने तो ऐसी तलवार टांग रखी है कि मेरी तो नोंद ही उड़ गई। रात भर मैं यही सोचता रहा कि अगर यह गिर जाएगी तो क्या होगा।”

इस पर राजा ने मुस्कराकर कहा, “इसी तरह मौत की तलवार मेरे ऊपर टंगी रहती है। मेरे सामने बहुत सी चीजें रहती हैं, पर मेरा ध्यान तो मृत्यु पर रहता है। अगर हर व्यक्ति यह मानकर चले कि सब कुछ करने के बावजूद मृत्यु हो जीवन का सत्य हैं तो वह किसी भी बुरे कार्य में लिप्त नहीं होगा।”

यह भी पढ़ें :-

रक्षाबंधन  पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण – 200-300 Words Essay speech on RakshaBandhan in Hindi
नारी का सम्मान  पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay speech on Respect for Women in Hindi
वृक्ष- हमारे संरक्षक  पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण – 200-300 Words Essay speech on Tree Our Protector in Hindi
सफल जीवन की सच्ची सीख पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण – 200-300 Words Essay speech on True Lessons of Successful Life in Hindi

200-300 Words Essay speech on Truth of Life in English

200-300 Words Essay speech on Truth of Life
200-300 Words Essay speech on Truth of Life

A man approached a saint in the hope of spiritual enlightenment, Saint asked him to go to a king. The man approached the king. The king took him to his court. The man was stunned to see the scene there. There were dancers dancing. People were engrossed in raga-ranging. He panicked and said to the king, “Your Majesty, I have come to the wrong place. Now I can’t stop here for a moment. I came with some curiosity. But you yourself are astray. What way will you show me?”

The king said, “I am not astray. You have seen my outer appearance. If you look inside, you may change your opinion. You stop one day.” At the request of the king, the man stopped there.

He was accommodated in a luxurious room. It had a very padded bed. The man slept on it hesitantly. Then his eyes turned upwards. A gleaming sword hung right over his head tied to a thread. Suddenly a thought came to his mind that ‘if the thread is broken then……

Thinking this, he could not sleep the whole night in this worry. In the morning the king himself reached his room. She asked, “What’s good?”

To this, the person said, “I would have fallen asleep. You have hung such a sword that my nose has blown away. All night I kept thinking about what would happen if it fell.”

To this, the king smiled and said, “That’s how the sword of death hangs over me. There are many things in front of me, but my focus remains on death. If every person believes that in spite of doing everything, death is the truth of life, then he will not indulge in any evil act.”


मै आशा करती हूँ कि  जीवन का सत्य पर लिखा यह निबंध ( जीवन का सत्य  पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay speech on Truth of Life in Hindi ) आपको पसंद आया होगा I साथ ही साथ आप यह निबंध/लेख अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा ( Share) करेंगें I

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की  नई ऑफिशियल वेबसाईट है : cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस,  नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.

संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर {Exam Calendar Of -UNION PUBLIC COMMISSION (UPSC) लिंक/Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *