वृक्ष- हमारे संरक्षक पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण – 200-300 Words Essay speech on Tree Our Protector in Hindi
वृक्ष- हमारे संरक्षक से जुड़े छोटे निबंध जैसे वृक्ष- हमारे संरक्षक पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण स्कूल में कक्षा 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,और 12 में पूछे जाते है। इसलिए आज हम 200-300 Words Essay speech on Tree Our Protector in Hindi के बारे में बात करेंगे ।
200-300 Words Essay, speech on Tree Our Protector in Hindi for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12
वृक्ष हमारे जीवन के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितनी कि हमारी सांसें। इन वृक्षों का मानव के ही नहीं बल्कि जीव-जंतुओं के जीवन में भी अच्छा खासा प्रभाव पड़ता है। इनको उपयोगिता का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है कि सांसों के माध्यम से निकाल गए विष (कार्बनडाइऑक्साइड) को ये अमृत (ऑक्सीजन) के रूप में परिवर्तित करके हमें वापस कर देते हैं अर्थात् इन वृक्षों से ही सब जीवित प्राणी और पशु-पक्षियों को ऑक्सीजन मिलती है। हम सभी जानते हैं कि इसका हमारे जीवन में क्या महत्त्व है। इतना ही नहीं वृक्षों से हमारा वातावरण हरा-भरा रहता है। ये वृक्ष वर्षा का भी कारण बनते हैं और ये सूखा तथा बाढ़ रोकने में भी हमारी मदद करते हैं।
इन वृक्षों से हमें कई तरह के पदार्थ मिलते हैं, जैसे कि रबड़, कागज, गोंद, दातुन और ईंधन आदि। इन वृक्षों से हमें कई तरह की जड़ी-बूटियां मिलती हैं. जिनका प्रयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है। ये पेड़-पौधे जानवरों और छोटे जीवों के घर का भी काम करते हैं। इन वृक्षों के फायदों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि ये हमारे जीवन के लिए अमूल्य हैं, इनका मूल्य हम अंक नहीं सकते, इतना ही नहीं, बल्कि ये हैं तो हम हैं।
इन सब उपयोगों को जानते हुए भी आज के समय में हम इन वृक्षों का मूल्य भूलते जा रहे हैं। हम दिन-प्रतिदिन इन वृक्षों को काट रहे हैं। वृक्षों के इस तरह अंधाधुंध कटने से प्रकृति का संतुलन बुरी तरह से बिगड़ रहा है। इन वृक्षों के कम होते जाने के कारण मौसम में बहुत बदलाव आया है। हमारी नदियां सूखती जा रही हैं, अत्यधिक वर्षा और सूखे का सामना करना पड़ रहा है।
ये वृक्ष हमें उपजाऊ धरती ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति को भी बचाए रखते हैं। अतः हमें इन पेड़ों को कम होने से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि हम अपना वातावरण हरा-भरा रख सकें। हमें चाहिए कि हम वर्ष में दो वृक्ष तो अवश्य ही लगाएं।
यह भी पढ़ें :-
200-300 Words Essay speech on Tree Our Protector in English
Trees are as important to our lives as our breath. These trees have a great impact not only on the lives of humans but also on the lives of animals. What can be a greater proof of their usefulness than this that by converting the poison (carbon dioxide) removed through the breath in the form of nectar (oxygen) they return it to us, that is, from these trees, all living beings and animals and birds. gets oxygen. We all know the importance of it in our life. Not only this, our environment remains green with trees. These trees also cause rain and they also help us in preventing drought and floods.
We get many types of substances from these trees, such as rubber, paper, gum, teeth, and fuel, etc. We get many types of herbs from these trees. Which are used in the manufacture of various medicines. These trees and plants also serve as the home of animals and small creatures. Looking at the benefits of these trees, we can say that they are invaluable for our life, we cannot value their value, not only that, but they are so we are.
Knowing all these uses, in today’s time, we are forgetting the value of these trees. We are cutting these trees day by day. Due to such indiscriminate cutting of trees, the balance of nature is badly disturbed. Due to the decline of these trees, the weather has changed a lot. Our rivers are drying up, facing excessive rainfall and drought.
These trees not only keep our fertile land but also save our culture. Therefore, we should take concrete steps to save these trees from decreasing, so that we can keep our environment green. We should definitely plant two trees in a year.
मै आशा करती हूँ कि वृक्ष- हमारे संरक्षक पर लिखा यह निबंध ( वृक्ष- हमारे संरक्षक पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay speech on Tree Our Protector in Hindi ) आपको पसंद आया होगा I साथ ही साथ आप यह निबंध/लेख अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा ( Share) करेंगें I
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की नई ऑफिशियल वेबसाईट है : cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस, नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.
संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर {Exam Calendar Of -UNION PUBLIC COMMISSION (UPSC) लिंक/Link