हमारा देश – भारत पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण – 200-300 Words Essay speech on Our Country India in Hindi
हमारा देश – भारत से जुड़े छोटे निबंध जैसे हमारा देश – भारत पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण स्कूल में कक्षा 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,और 12 में पूछे जाते है। इसलिए आज हम 200-300 Words Essay speech on Our Country India in Hindi के बारे में बात करेंगे ।
200-300 Words Essay, speech on Our Country India in Hindi for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12
भारत देश को सोने की चिड़िया कहा जाता है। हमारा भारत देश वह देश है जहां माताएं भगवान को अपनी गोद में खिलाती हैं। हमारे देश का नाम राजा दुष्यंत और रानी शकुंतला के पुत्र भरत के नाम पर पड़ा। भारत देश का प्राचीन नाम आर्यावर्त था, अंग्रेजों ने इसे ‘इंडिया’ नाम दिया हमारा देश कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फैला हुआ है।
हमारे देश में कई देवी-देवताओं का निवास है और कई तीर्थस्थल भी हैं। यहां हर प्रकार की जातियों भाषाओं और धर्मों के लोग रहते हैं। हमारे देश की राजधानी नई दिल्ली है। हमारा देश कृषि प्रधान देश है। यहां कई प्रकार की फसलें उगाई जाती हैं। हमारे देश में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं। अन्न की दृष्टि से हमारा देश आत्मनिर्भर है। विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है हमारा देश। यह एक धर्मनिरपेक्ष देश है।
यद्यपि हमारे देश का इतिहास अत्यंत गौरवशाली है, फिर भी जाति प्रथा के कारण अर्थात् दूसरों से स्वयं को बड़ा सिद्ध करने तथा अपनी सत्ता बनाए रखने के संघर्ष के कारण विदेशियों के समक्ष हमने स्वयं को कमजोर बना दिया। परिणामस्वरूप पहले हम पर मुसलमानों ने शासन किया और फिर अंग्रेजों ने। इस दौरान हमारे देश में कई क्रांतिकारी महापुरुष हुए, जिन्होंने आजादी का बिगुल बजाया तथा पूरी मानवता को ‘जीओ और जीने दो’ का महान उपदेश दिया।
हमारे देश को 15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली। इसके बाद से हमारा देश भारत देश की आंतरिक और बाहरी समस्याओं से जूझता हुआ उन्नति और विकास की दिशा में लगातार बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें
200-300 Words Essay speech on Our Country India in English

The country of India is called the golden bird. Our country of India is the country where mothers feed God in their lap. Our country was named after Bharata, the son of King Dushyanta and Queen Shakuntala. The ancient name of India was Aryavarta, the British named it ‘India’, our country is spread from Kashmir to Kanyakumari.
There are many Gods and Goddesses in our country and there are many places of pilgrimage. People of all kinds of castes, languages , and religions live here. The capital of our country is New Delhi. Our country is an agricultural country. Many types of crops are grown here. Many types of festivals are celebrated in our country. Our country is self-sufficient in terms of food. Our country is the largest democracy in the world. It is a secular country.
Although the history of our country is very glorious, yet because of the caste system, that is, due to the struggle to prove ourselves superior to others and to maintain our power, we have made ourselves weak in front of the foreigners. As a result, we were first ruled by the Muslims and then by the British. During this, there were many revolutionary great men in our country, who blew the trumpet of freedom and gave the great message of ‘live and let live’ to the entire humanity.
Our country got independence from the British on August 15, 1947. Since then, our country India is constantly moving in the direction of progress and development, battling with the internal and external problems of the country.
मै आशा करती हूँ कि हमारा देश – भारत पर लिखा यह निबंध ( हमारा देश – भारत पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay speech on Our Country India in Hindi ) आपको पसंद आया होगा I साथ ही साथ आप यह निबंध/लेख अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा ( Share) करेंगें I
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की नई ऑफिशियल वेबसाईट है : cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस, नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.
संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर {Exam Calendar Of -UNION PUBLIC COMMISSION (UPSC) लिंक/Link