स्वामिभक्त कुत्ता पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण – 200-300 Words Essay speech on Loyal Dog in Hindi
स्वामिभक्त कुत्ता से जुड़े छोटे निबंध जैसे स्वामिभक्त कुत्ता पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण स्कूल में कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,और 12 में पूछे जाते है। इसलिए आज हम 200-300 Words Essay speech on Loyal Dog in Hindi के बारे में बात करेंगे ।
200-300 Words Essay, speech on Loyal Dog in Hindi for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12
कहा जाता है कि मनुष्य और कुत्ते का रिश्ता बहुत पुराना है। महाभारत की कथा के अनुसार, धर्मराज युधिष्ठिर का साथ जब उनके भाइयों और द्रोपदी ने भी छोड़ दिया था. तो एक श्वान ही उनके साथ स्वर्ग के द्वार तक गया था।
असल में धर्म ने कुत्ते का रूप बनाया हुआ था। इस दृष्टि से धर्म ही सच्चा मित्र है। वह कभी भी साथ नहीं छोड़ता। कुत्ते को स्वामिभक्त कहा जाता है। हमेशा मनुष्य अपने घर में एक पशु या पक्षी पालता है, परंतु ज्यादातर लोग अपने घरों में कत्तों को पालना ज्यादा पसंद करते हैं। जानकार लोग कुत्तों की पसंद से मनुष्य के स्वभाव का विवेचन भी करते हैं।
कुत्ते ज्यादातर दो से चार फीट ऊंचे होते हैं। इनकी जीभ काफी लंबी होती है। यह जीभ को मुंह से बाहर निकालकर सांस लेते हैं। कुत्ते की कई किस्में हैं। इसके शरीर पर बहुत बाल होते हैं। ये कई रंग के होते हैं, जैसे काले, भूरे और सफेद। इनके आकार भी कई तरह के होते हैं। कुछ छोटे होते हैं, कुछ मोटे होते हैं और कुछ बहुत पतले।
कुत्ता सर्वहारी जीव है। यह मांस, मछली, अंडा, रोटी, सब्जी आदि खाने का शौकीन होता है। कुत्तों के लिए रहने-खाने, टहलने आदि का उचित प्रबंध रखना पड़ता है। कुत्ते की एक खास बात यह है कि यह पानी में भी तैर लेता है। ये चोरों को पकड़ने में भी मददगार साबित होते हैं।
आजकल विशेष प्रशिक्षण के बाद इन कुत्तों का प्रयोग ड्रग्स की स्मगलिंग पकड़ने, आतंकवादियों द्वारा रखे गए विस्फोटकों की पहचान करने तथा हत्या जैसे अपराधों की जांच-पड़ताल के लिए किया जाता है। अपने प्रशिक्षण और सेवाओं के अनुसार सुरक्षा से जुड़ी सरकारी एजेंसियों में तो इनके रैंक भी होते हैं।
इतना ही नहीं, इन्हें इनके कार्यों के लिए विभिन्न पदकों द्वारा सम्मानित भी किया जाता है। मनुष्य के साथ गहरे रिश्ते के कारण इसे ‘इंसान का सबसे अच्छा दोस्त’ यह उपनाम भी दिया गया है, जो बिलकुल सही है।
यह भी पढ़ें
200-300 Words Essay speech on Loyal Dog in English
It is said that the relationship between man and dog is very old. According to the legend of Mahabharata, Dharmaraja had left Yudhishthira’s side when his brothers and Draupadi also left. So only a dog went with them to the gates of heaven.
In fact, religion had made the form of a dog. From this point of view, religion is the only true friend. He never leaves. The dog is said to be a devotee. Always man keeps an animal or bird in his house, but most of the people prefer to keep cats in their homes. Knowledgeable people also discuss human nature with the choice of dogs.
Dogs are mostly two to four feet high. Their tongue is very long. They breathe by taking the tongue out of the mouth. There are many varieties of dogs. It has a lot of hair on its body. They come in many colors, such as black, brown, and white. They also have many different sizes. Some are small, some are thick and some are very thin.
The dog is an omnivorous animal. It is fond of eating meat, fish, egg, bread, vegetables, etc. Proper arrangements have to be made for dogs to stay, eat, walk, etc. A special thing about a dog is that it can swim in water too. They also prove helpful in catching thieves.
These days, after specialized training, these dogs are used to detect drug smuggling, identify explosives kept by terrorists and investigate crimes such as murder. According to their training and services, they also have ranks in government agencies related to security.
Not only this, they are also honored by various medals for their work. It has also been given the nickname ‘man’s best friend’ due to its deep relationship with man, which is absolutely correct.
मै आशा करती हूँ कि स्वामिभक्त कुत्ता पर लिखा यह निबंध ( स्वामिभक्त कुत्ता पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay speech on Loyal Dog in Hindi ) आपको पसंद आया होगा I साथ ही साथ आप यह निबंध/लेख अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा ( Share) करेंगें I
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की नई ऑफिशियल वेबसाईट है : cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस, नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.
संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर {Exam Calendar Of -UNION PUBLIC COMMISSION (UPSC) लिंक/Link