200-300 Words Essay speech on Hawa Mahal

हवा महल पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण । 200-300 Words Essay speech on Hawa Mahal in Hindi

हवा महल पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on Hawa Mahal in Hindi

हवा महल से जुड़े छोटे निबंध जैसे हवा महलपर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण  स्कूल में कक्षा 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,और 12 में  पूछे जाते है। इसलिए आज हम  200-300 Words Essay speech on Hawa Mahal in Hindi के बारे में बात करेंगे ।

200-300 Words Essay, speech on Hawa Mahal in Hindi for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक राजसी-महल है-हवा महल। इसे सन् 1798 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था। किसी (राजमुकुट) की तरह वास्तुकार लाल चंद उस्ता द्वारा इसे डिजाइन किया गया था।

इसकी अद्वितीय पांच मंजिला इमारत, जो ऊपर से तो केवल डेढ़ फीट चौड़ी है, बाहर से देखने पर मधुमक्खियों के छत्तों के समान दिखाई देती है। इसमें 953 बेहद खूबसूरत और आकर्षक छोटी-छोटी जालीदार खिड़कियां हैं, जिन्हें झरोखा कहते हैं। इन खिड़कियों को जालीदार बनाने के पीछे मूल भावना यह थी कि बिना किसी की निगाह पड़े ‘पर्दा प्रथा’ का सख्ती से पालन करने वाली राजघराने की महिलाएं इनमें से महल के नीचे सड़कों पर होने वाले समारोह व गलियारों में होने वाली रोजमर्रा की जिंदगी का बिना किसी रोक-टोक के अवलोकन कर सकें।

इसके अलावा ‘वेंचुरी प्रभाव के कारण इन जटिल संरचना वाले जालीदार झरोखों से सदा ठंडी हवा महल के भीतर आती रहती है, जिसके कारण तेज गर्मी में भी महल सदा वातानुकूलित-सा ही रहता है।

चूने, लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से निर्मित यह महल जयपुर के व्यापारिक केंद्र के हृदयस्थल में मुख्य मार्ग पर स्थित है। यह सिटी पैलेस का ही हिस्सा है और जनाना कक्ष या महिला कक्ष तक फैला हुआ है। सुबह-सुबह सूर्य की सुनहरी रोशनी में इसे दमकते हुए देखना एक अनूठा एहसास देता है।

200-300 Words Essay speech on Hawa Mahal
200-300 Words Essay speech on Hawa Mahal

FAQ-

हवा महल में कितनी खिड़कियां है ?

इस महल में कुल 953 खिड़कियां और झरोखे हैं।

राजस्थान में कितने हवामहल है?

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि राजस्थान में एक नहीं दो हवामहल हैं। एक जयपुर में तो दूसरा चूरू में।

हवा महल का नाम हवा महल क्यों रखा गया?

इसका नाम हवा महल इसलिये रखा गया क्योकि महल में महिलाओ के लिये ऊँची दीवारे बनी हुई है ताकि वे आसानी से महल के बाहर हो रहे उत्सवो का अवलोकन कर सके और उन्हें देख सके।

हवा महल की पहली मंजिल का क्या नाम है?

पहली मंजिल शरद मंदिर, दूसरी मंजिल रत्न मंदिर, तीसरी मंजिल विचित्र मंदिर, चौथी प्रकाश मंदिर और पांचवीं हवा मंदिर कहलाती है।

हवा महल किस शहर में है?

हवा महल राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक राजसी-महल है।

हवा महल की ऊंचाई कितनी है?

हवामहल पाँच-मंजिला स्मारक है जिसकी अपने मुख्य आधार से ऊंचाई 50 फीट (15 मीटर) है।

हवा महल कब बना था?

हवा महल को सन 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था और इसे किसी ‘राजमुकुट’ की तरह वास्तुकार लाल चंद उस्ता द्वारा डिजाइन किया गया था।

हवा महल को किसने डिजाईन किया था ?

हवा महल को वास्तुकार लाल चंद उस्ता ने डिजाईन किया था I

हवा महल किस राज्य में है

राजस्थान

यह भी पढ़ें :-

समय का सदुपयोग पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on Good Use of Time in Hindi
स्वास्थ्य ही धन है पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on Health is Wealth in Hindi
हिमालय पर्वत पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on Himalaya Parvat in Hindi
स्वर्ण मंदिर पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on Swarna Mandir in Hindi

मै आशा करती हूँ कि  हवा महल पर लिखा यह निबंध ( हवा महल पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay speech on Hawa Mahal in Hindi ) आपको पसंद आया होगा I साथ ही साथ आप यह निबंध/लेख अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा ( Share) करेंगें I

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की  नई ऑफिशियल वेबसाईट है : cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस,  नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.

संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर {Exam Calendar Of -UNION PUBLIC COMMISSION (UPSC) लिंक/Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *