200-300 Words Essay speech on Good Use of Time

समय का सदुपयोग पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण । 200-300 Words Essay speech on Good Use of Time in Hindi

समय का सदुपयोग पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on Good Use of Time in Hindi

समय का सदुपयोग से जुड़े छोटे निबंध जैसे समय का सदुपयोग पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण  स्कूल में कक्षा 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,और 12 में  पूछे जाते है। इसलिए आज हम  200-300 Words Essay speech on Good Use of Time in Hindi के बारे में बात करेंगे ।

200-300 Words Essay, speech on Good Use of Time in Hindi for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12

समय ईश्वर का ही रूप है। व्यक्ति के निर्माण में समय का महत्त्व असंदिग्ध है। समय इतना समर्थ और शक्तिमान होता है कि धूल में पड़े हुए को सिंहासन पर आसीन कर सकता है और सिंहासन पर विराजमान सम्राट को धूल में मिला सकता है। बीता हुआ समय कभी नहीं लौटता। अतः जो व्यक्ति समय की उपेक्ष करता है, समय उसको ठुकराकर आगे बढ़ जाता है।

समय को संस्कृत में काल कहते हैं। समय के सदुपयोग का अर्थ है अपने वर्तमान को सुधारना, अर्थात् उसे सही दिशा देना, क्योंकि अगर इस संदर्भ में चूक हो जाए, तो भविष्य बिगड़ जाता है। यदि कोई विद्यार्थी अपने समय का सदुपयोग न करे, तो परिणाम में असफलता ही आएगी। जब ऐसा परिणाम सामने आता है, तभी कहा जाता है-‘अब पछताए होय क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत।”

सुख और दुख भी समय की देन हैं। समय केवल उनका मित्र हैं, जो समय का सम्मान करते हैं। जीवन का एक-एक पल बहुमूल्य है। समय नष्ट करने का तात्पर्य है- आत्महत्या करना । उन्नति चाहने वाला व्यक्ति कभी बेकार के कामों में अपना समय नष्ट नहीं करता। वह एक-एक पल का उपयोग करता है। व्यर्थ की बातों एवं झगड़ों झमेलों में समय बर्बाद करने वाले लोग होरे जैसे जीवन को कौड़ी के बदले में गवां देते हैं।

जो समय का सम्मान करते हैं, उन्हें जीवन में कभी पछताना नहीं पड़ता। अतः हमें समय का सम्मान करते हुए उसका सदुपयोग करना चाहिए। अपने क्षेत्र में जिन्होंने भी ऊंचाइयों को छुआ है, उनका जीवन भी इसी बात को प्रेरणा देता है कि समय का सदैव उपयोग करना चाहिए। कई लोग तो एक समय में दो काम करने में माहिर होते हैं। हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ऐसे ही थे।

ध्यान रखें समय का आप सदुपयोग करेंगे, तो समय आपका सम्मान करेगा। तब आपको समय से कोई शिकायत नहीं करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें :-

मेट्रो में मेरा पहला सफर पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण । 200-300 Words Essay speech on My First Ride in Metro in Hindi
पुस्तकालय पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण । 200-300 Words Essay speech on Library in Hindi
भारतीय संस्कृति पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on Indian Culture in Hindi
मेरा प्रिय मौसम वर्षा पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध, भाषण – 200-300 Words Essay speech on Indian Culture in Hindi

200-300 Words Essay speech on Good Use of Time in English

200-300 Words Essay speech on Good Use of Time
200-300 Words Essay speech on Good Use of Time

Time is the form of God. The importance of time in the formation of a person is unquestionable. Time is so powerful and powerful that it can make a person lying in the dust sit on the throne and can make the emperor sitting on the throne in the dust. Time went by never returns. Therefore, the person who ignores time, time rejects him and moves forward.

Time is called Kaal in Sanskrit. Utilization of time means to improve our present, that is, to give it the right direction, because if there is a mistake in this context, then the future is spoiled. If a student does not use his time properly, then there will be a failure as the result. When such a result comes out, then it is said – ‘Now you have to regret when the bird has eaten the field.

Happiness and sadness are also a product of time. Time is only their friend, who respects time. Every moment of life is precious. To waste time means to commit suicide. A person who seeks progress never wastes his time on useless things. He uses every single moment. People who waste time in pointless talk and quarrels, lose their life in exchange for a penny like Hoare.

Those who respect time, never have to regret it in life. Therefore, we should respect time and make good use of it. Those who have touched heights in their field, their life also inspires that time should always be used. Many people are adept at doing two things at a time. Such was our father of the nation, Mahatma Gandhi.

Keep in mind that if you make good use of time, then time will respect you. Then you will not have to complain in time.


मै आशा करती हूँ कि  समय का सदुपयोग पर लिखा यह निबंध ( समय का सदुपयोग  पर  200 – 300 शब्दों में  निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay speech on Good Use of Time in Hindi ) आपको पसंद आया होगा I साथ ही साथ आप यह निबंध/लेख अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा ( Share) करेंगें I

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की  नई ऑफिशियल वेबसाईट है : cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस,  नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.

संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर {Exam Calendar Of -UNION PUBLIC COMMISSION (UPSC) लिंक/Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *