हाथी पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण – 200-300 Words Essay speech on Elephant in Hindi
हाथी से जुड़े छोटे निबंध जैसे हाथी पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण स्कूल में कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,और 12 में पूछे जाते है। इसलिए आज हम 200-300 Words Essay speech on Elephant in Hindi के बारे में बात करेंगे ।
200-300 Words Essay, speech on Elephant in Hindi 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12
हाथी जमीन पर रहने वाला एक बहुत बड़ा प्राणी है। इसे दुनिया का सबसे ताकतवर प्राणी माना जाता है। इसकी ऊंचाई लगभग 10 फीट तक होती है। सामान्यत: इसका रंग गहरा काला होता है। असम के जंगलों में सफेद रंग के हाथी भी हैं। इन्हें अत्यंत शुभ माना जाता है।
इसके चार पैर और दो बड़े-बड़े कान होते हैं। यह अपनी लंबी सूंड के कारण लोकप्रिय और अनोखा माना जाता है। अपनी इस सूंड से यह सूपता है तथा हाथ का काम भी लेता है। इसके दो लंबे दांत बाहर की ओर निकले होते हैं। बाजार में इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। शिकारियों द्वारा इसी लोभ में इन्हें मारा जाता है। हाथी ज्यादातर जंगलों में पाए जाते हैं। भारत में ये असम त्रिपुरा और मैसूर में ज्यादा पाए जाते हैं। अफ्रीका के हाथी एशियाई हाथों से काफी बड़े होते हैं।
हाथी को बहुत आज्ञाकारी जानवर भी माना जाता है। प्राचीन समय में युद्ध के लिए इसका प्रयोग किया जाता था। इसे कई कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। यह अपनी सूंड से ही सारे काम करता है। इससे यह विशाल वृक्ष और पत्थर ही नहीं, छोटी-सी सुई भी उठा लेता है। हाथी की उम्र लगभग 100 साल तक की होती है। हाथी का वजन बहुत ज्यादा होता है। जन्म के समय ही इसका वजन करीब 105 किलोग्राम होता है।
हाथी की चमड़ी बहुत मोटी होती है, जो लगभग 2.5 सेंटीमीटर तक मोटी होती है, परंतु मुंह और कान के भीतर के बाल पतले होते हैं। इसकी उम्र के बढ़ने के साथ इसके बाल गाढ़े रंग के होते जाते हैं।
ये अपने समूह में रहना पसंद करते हैं। इनकी गिनती बुद्धिमान पशुओं के रूप में की जाती है। किसी घटना या व्यक्ति को ये जल्दी नहीं भूलते। खोजो। से पता चला है कि इसीलिए ये अपने पूर्वजों के उन रास्तों को दोबारा से अपना। मार्ग बना लेते हैं, जिनका प्रयोग इन्होंने वर्षों से नहीं किया होता। ऐसा क्यों होता है. इस पर अभी जीव विज्ञानी अनुसंधान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
200-300 Words Essay speech on Elephant in English

The elephant is a very large animal living on land. It is considered the most powerful creature in the world. Its height is about 10 feet. Generally, its color is dark black. There are also white-colored elephants in the forests of Assam. They are considered very auspicious.
It has four legs and two big ears. It is considered popular and unique due to its long trunk. With this trunk, it swells and also takes the work of the hand. Its two long teeth protrude outwards. Their price in the market is very high. They are killed by hunters in this greed. Elephants are mostly found in forests. In India, they are found more in Assam, Tripura, and Mysore. African elephants are much larger than Asian elephants.
Elephants are also considered to be very obedient animals. In ancient times it was used for war. It is trained for many tasks. It does all the work with its trunk. With this, it not only lifts a huge tree and stone but also a small needle. Elephants live up to 100 years. An elephant weighs a lot. Its weight at birth is about 105 kg.
Elephants have very thick skin, which is about 2.5 cm thick, but the hair inside the mouth and ears is thin. With increasing age, its hair becomes darker in color.
They like to live in their own group. They are counted as intelligent animals. They do not forget any event or person quickly. find It has been learned that that is why they re-own those paths of their ancestors. They make roads, which they have not used for years. Why does this happen? Biologists are still doing research on this.
मै आशा करती हूँ कि हाथी पर पर लिखा यह निबंध ( हाथी पर 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay speech on Elephant in Hindi ) आपको पसंद आया होगा I साथ ही साथ आप यह निबंध/लेख अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा ( Share) करेंगें I
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की नई ऑफिशियल वेबसाईट है : cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस, नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.
संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर {Exam Calender Of -UNION PUBLIC COMMISSION (UPSC) लिंक/Link