त्यौहार का महत्व | Importance of Festival |निबंध |Essay in Hindi

त्यौहार

त्यौहार -सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना के प्रतीक

त्यौहार सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना के प्रतीक हैं । जन-जीवन में जागृति लाने वाले और उसके श्रृंगार हैं। समष्टिगत जीवन में जाति की आशा-आबकांंक्षा के चिह्त हैं, उत्साह एवं उमंगों के प्रदाता हैं। राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के द्योतक हैं।

जीवन की एक-रसता से ऊबे समाज के लिए त्यौहार वर्ष की गति के पड़ाव हैं। वे भिन्‍न-भिन प्रकार के मनोरंजन, उल्लास और आनन्द प्रदान कर जीवन-चक्र को सरस बनाते हैं।

त्यौहार युगों से चली आ रही सांस्कृतिक परम्पराओं, प्रथाओं, मान्यताओं, विश्वासों, आदर्शों, नैतिक, धार्मिक तथा सामाजिक मूल्यों का वह मूर्त प्रतिबिम्ब हैं जो जन-जन के किसी एक वर्ग अथवा स्तर-विशेष की झाँकी ही प्रस्तुत नहीं करते, अपितु असंख्य जनता ‘की अदम्य जिजीविषा और जीवन के प्रति उत्साह का साक्षात्‌ एवं अन्त:स्पर्शी आत्म-दर्शन भी कराते हैं।

त्यौहार -सामाजिक संस्कृति की आत्मा

त्यौहार सामाजिक संस्कृति की आत्मा को अभिव्यक्ति देते हैं तो सामाजिक सामूहिकता का बोध कराते हैं और अगर विद्वेषकारी मतभेद कहीं हैं तो उनके विस्मरण की प्रतीति कराते हैं। इसीलिए त्यौहारों की व्यवस्था समाज-कल्याण और सुख-समृद्धि के उत्पांदों के रूप में हुई थी। भारतीय समाज में ज्ञान का प्रसार करने के लिए श्रावण की पूर्णिमा को श्रावणी उपाकर्म के रूप में ज्ञान की साधना का पर्व मनाया गया।

समाज में शौर्य की परम्परा बनाये रखने और भीतरी तथा बाहरी चुनौतियों का सामना करने के लिए शक्ति अनिवार्य है। अत: शक्ति-साधना के लिए विजयदशमी पर्व को मनाने की व्यवस्था हुई। समाज को सुख़ और समृद्धि की ओर ले जाने के लिए सम्पदा कौ जरूरत होती है। उसके लिए दीपावली को लक्ष्मी पूजन का पर्व शुरू हुआ। विविध पुरुषार्थों को साधते समय समाज में एक या दूसरी तरह की विपमता उत्पन्न हो जाती है। इस विषमता की भावना को लुप्त करने के लिए और सभी प्रकार का मनोमालिन्य मिटाने के लिए तथा स्नेह-भाव की वृद्धि के लिए ‘होली‘ पर्व की प्रतिष्ठा हुई।

त्यौहार -प्राकृतिक सुंदरता और सजीवता

जब-जब प्रकृति सुन्दरी ने सोलह श्रृंगार सजा कर अपना रूप निखारा, रंग-बिरंगे फूलों की चूनर ओढ़ी, खेत-खलिहानों की हरीतिमा से अपना आवरण रंगा या चाँद-तारों की बिन्दिया सजाई, माँग में बाल अरुण की लालिमा रूपी सिन्दूर भरा, इन्द्रधनुष की भौंहे तान, काली घटा का अंजन आँजा और विराट्‌ को लुभाने चली तब-तब धरती मुग्ध हो झुम उठी, धरती-पुत्र कृत-कृत्ये हो मदमस्त हुआ। वह मस्ती में नाचने-गाने लगा । प्रकृति का बदलता सौन्दर्य मानव-मन में उमड़ती उमंग और उल्लास के रूप में प्रकट होकर पर्व या त्यौहार कहलाया।

प्रकृति की सजीवता से मानव उल्लसित हो उठा प्रकृति ने संगनी बनकर उसे सहारा दिया और सखी बनकर जीवन | प्रसन्‍न मानव ने धरती में बीज डाला। वर्षा ने उसे सींचा, सूर्य की गर्मी ने उसे पकाया। जल और सूर्य मानव के आराध्य बन गए। श्रम के पुरस्कार में जब खेती लहलहाई तो मानव का हृदय खिल उठा, उसके चरण थिरक उठे, वाणी मुखर हो गई। संगीत-स््रोत फूट पड़े । वाणी ने उस आराध्य की वन्दना की, जिसने उसे सहारा दिया था। सभ्यता के विकास में मन की उमंग और प्रभु के प्रति आभार प्रकट करने के लिए अभ्यर्थना और नृत्य-संगांत ही उसका माध्यम बने। यह वही परम्परा तो है, जो त्यौहारों के रूप में आज भी मुखरित है, जीवन्त है।

त्यौहारों का महत्त्व पारिवारिक- बोध की जागृति में है, अपनत्व के विराट रूप-दर्शन में है। होली तथा दीपावली पर परिवार-जनों को तथा दीपावली पर इष्ट-मित्रों को भी बधाई- पत्र (ग्रीटिंग कार्ड) तथा मिप्टान्न आदि भेजना अपनत्व की पहचान ही तो है।

त्यौहार -पारिवारिक और कर्त्तव्यबोध के संदेशवाहक

त्यौहार कर्तव्यवोध के संदेशवाहक के नाते भी महत्त्वपूर्ण हैं । राखी ने भाई को बहिन की रक्षा का संदेश दिया। होली ने ‘वैर-भाव भूलने’ के संदेश को दोहराया। दशहरे ने आततायी के विनाश के प्रति कर्तव्य का बोध कराया । दीपावली ने ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ का संदेश दिया।

त्यौहार राष्ट्रीय-एकता के उद्बोधक हैं, राष्ट्र की एकात्मता के परिचायक हैं । कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक विस्तृत इस पुण्यभूम भारत का जन- जन जब होली, दशहरा और दीपावली मनाता है, होली का हुड़दंग मचाता है, दशहरा के दिन रावण को जलाता है और दीपावली की दीप-पंक्तियों से घर, आँगन, द्वार को ज्योतित करता है, तब भारत की जनता राजनीति-निर्मित्त उत्तर और दक्षिण का अन्तर समाप्त कर एक सांस्कृतिक गंगा-धारा में डुबकी लगाकर एकता का परिचय दे रही होतीं है।

दक्षिण का ओणम्‌, उत्तर का दशहरा, पूर्व॑ की ( दुर्गा) पूजा और पश्चिम का महारास, जिस समय एक-दूसरे से गले मिलते हैं, तब भारतीय तो अलग, परदेशियों तक के हृदय- शतदल एक ही झोंके में खिल- खिल जाते हैं । इसमें अगर कहीं से बैसाखी के भंगड़े का स्वर मिल जाए या राजस्थान की पनिहारी की रौनक घल जाए तो कहना ही क्या ? भीलों का भगेरिया और गुजरात का गरबा अपने आप में लाख-लाख इन्द्रधनुषों की अल्हड़ता के साथ होड़ लेने की क्षमता रखते हैं।

त्यौहार -राष्ट्रीय एकता के उदबोधक

कवि इकबाल की जिज्ञासा, ‘ कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी ‘ का समाधान हमारे पर्व और त्यौहारों में ही है.। सत्ययुग से चली आती त्यौहार-परम्परा, द्वापर और त्रेता युग को पार कर कलियुग में भी भारतीय संस्कृति और सभ्यता की ध्वजा फहरा रही है।

“प्रत्येक आने वाले युग ने बीते युग को अपनाया और त्यौहारों की माला में गूँथकर रख दिया।इस माला के फूल कभी सूखे नहीं, क्योंकि हर आने वाली पीढ़ी ने न सिर्फ उन फूलों को सहेज कर रखा, वरन्‌ उनमें नए फूलों की वृद्धि भी की । और ये त्यौहार भारतीय संस्कृति और सभ्यता के दर्पण बन गए।

धन्यवाद , राय जरूर बताइयेगा | और इस पोस्ट को शेयर करना मत भूलिएगा I

KNOWLEDGE IS POWER

विवेकानन्द जी की जीवनी भी जरूर पढियेगा I

सीबीएसई की नयी वेबसाइट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *