कंप्यूटर है आज की जरूरत 200-300 शब्दों में निबंध,भाषण – 200-300 Words Essay, Speech on Computer- Need Of Today in Hindi
कंप्यूटर है आज की जरूरत हमारे स्कूल की सबसे प्यारी सदस्य हैं I कंप्यूटर है आज की जरूरत हमें पढ़ाने के साथ-साथ हमारे साथ खेलती भी हैं I कंप्यूटर है आज की जरूरत से जुड़े छोटे निबंध जैसे कंप्यूटर है आज की जरूरत 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण स्कूल में कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,और 12 में पूछे जाते है। इसलिए आज हम 200-300 Words Essay, speech on Computer- Need Of Today in Hindi के बारे में बात करेंगे ।
कंप्यूटर है आज की जरूरत 200-300 शब्दों में निबंध,भाषण in Hindi 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12
विज्ञान जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नित नई खोज कर रहा है। कभी-कभी ये विज्ञान के आविष्कार चौंकाने वाले होते हैं, कंप्यूटर उन्हीं में से एक है। कौन-सा क्षेत्र ऐसा है, जिसमें इसकी उपयोगिता न हो और इसका प्रयोग न हो रहा हो।
मोबाइल में रिचार्ज करवाना हो या फिर बिजली का बिल भरने का कार्य अर्थात् छोटी-बड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए कंप्यूटर का सहारा लेना आवश्यक है। इसके प्रयोग के प्रमुख क्षेत्र हैं
1. औद्योगिक क्षेत्र में मशीनों तथा कारखानों का संचालन करने के लिए कंप्यूटर को प्रयोग में लाया जाता है।
2. सूचना एवं समाचार के संदर्भ में भी कंप्यूटर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा विश्व भर के नगर एक-दूसरे से एक परिवार की भाँति जुड़ गए हैं।
3. बैंकों में हिसाब-किताब रखने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग अधिक से अधिक किया जा रहा है। यही नहीं, घर के कंप्यूटरों को भी बैंक के कंप्यूटरों से संबद्ध किया जा सकता है।
4. आज अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में कंप्यूटर रामबाण सिद्ध हुआ है। इसके द्वारा अंतरिक्ष के विशाल पैमाने पर चित्र एकत्र किए जा रहे हैं। आज कंप्यूटर हर क्षेत्र में अनिवार्य हो रहा है। भारत वर्ष में एक प्रकार से कंप्यूटर युग का ही आगमन हो रहा है, जिसका श्रेय जाता है भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को।
5. प्रकाशन से संबंधित किए जाने वाले नए प्रयोगों ने इस क्षेत्र में जबर्दस्त क्रांति की है। कला के क्षेत्र में चित्रों को थ्री डायमेंशन देना इसी से संभव हो पाया है। चलचित्रों के क्षेत्र में ‘एनीमेशन‘ इसी की देन है।
200-300 Words Essay, Speech on Computer- Need Of Today in English
Science is constantly making new discoveries to meet the needs of life. Sometimes these scientific inventions are astonishing, the computer being one of them. Which area is such, in which it is not useful and it is not being used.
Whether it is to get a recharge done on the mobile or to pay the electricity bill, that is small and big, it is necessary to take the help of a computer to fulfill all the needs, The main areas of its use are
The computer is used to operate machines and factories in the industrial sector.
The computer is also providing its services in terms of information and news. Cities around the world are connected to each other like a family through computer networks.
Computers are being used more and more for keeping accounts in banks. Not only this but home computers can also be connected to bank computers.
Today computer has proved to be a panacea in the field of space science. It is collecting images on a vast scale of space. Today computer is becoming essential in every field. In a way, the computer age is coming in India, the credit of which goes to the Prime Minister of India, Rajiv Gandhi.
New experiments to be done related to publication have made a tremendous revolution in this field. This has made it possible to give three dimensions to the paintings in the field of art. In the field of movies, ‘animation’ is the result of this.
मै आशा करता हूँ कि कंप्यूटर है आज की जरूरत पर लिखा यह निबंध ( कंप्यूटर है आज की जरूरत 200 – 300 शब्दों में निबंध,भाषण । 200-300 Words Essay, speech on Computer- Need Of Today in Hindi ) आपको पसंद आया होगा I साथ ही साथ आप यह निबंध/लेख अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा ( Share) करेंगें I
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की नई ऑफिशियल वेबसाईट है : cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड की अपडेट पा सकते हैं जैसे परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस, नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.
संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर {Exam Calender Of -UNION PUBLIC COMMISSION (UPSC) लिंक/Link